Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाल विकास परियोजना रुद्रपुर ग्रामीण के सेक्टर शांतिपुरी के आगनवाडी केंद्र मे...

बाल विकास परियोजना रुद्रपुर ग्रामीण के सेक्टर शांतिपुरी के आगनवाडी केंद्र मे श्रीमति हेमा कांडपाल द्वारा पोषण माह के तहत किया गया पोषण मेले का आयोजन

एफ़एनएन, किच्छा: बाल विकास परियोजना रुद्रपुर ग्रामीण के सेक्टर शांतिपुरी के आगनवाडी केंद्र गंगोली मे श्रीमति हेमा कांडपाल द्वारा पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन किया ग्राम प्रधान गीता देवी का बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती हेमा कांडपाल दौरा गमला देकर स्वागत किया गया ।नीति आयोग के शुऐब अहमद, प्रोग्राम लीडर, स्वास्थ्य एवं पोषण पिरामल एडीसी/नीति भीं कार्यक्रम मैं उपस्थित हुए उनके द्वारा पोषण संबंधी जानकारी दी गई तत्पश्चात सुपरवाइजर श्री मति हेमलता कोहली द्वारा विभागीय योजनाओं पी एम एम वी वाई ,नंदा गौरा योजना ,मुख्य मंत्री महालक्ष्मी किट योजना, टी एच आर कुक्ड फूड आती की विस्तृत जनकारी दी गई साथ ही राष्टीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण के पांच सूत्र की जानकारी दी गई तुर्कागिरी की तारा देवी द्वारा उद्देश्य की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमा कांडपाल द्वारा 10 खाद्य समूह ,वजन ट्रेकिंग व एनीमिया से बचाव हेतु किस प्रकार का आहार लेना चाहिए ,जानकारी दी गई साथ ही मोटे अनाज के फायदे के विषय मै बताया गया कार्यक्रम के तहत महिलाओ की गोद भराई अन्नप्राशन व महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया अम्मा की रसोई बनाई गई जिसमे भट्ट की चुलकानी बनाई गई उसके फायदे बताए गए,,इसके अलावा बालक बालिका प्रतिस्पर्धा मैं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया मोटे अनाज को प्रमोट करने के लिए व्यंजन प्रदर्शनी भी लगाई गई सुंदर रंगोली के द्वारा भी पोषण का प्रचार किया गया ग्राम प्रधान श्री मति गीता देवी द्वारा समस्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु लाभर्थियो को प्रोत्साहित किया गया,,स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ मोनिका तिवारी ए एन एम सुषमा यादव व आशा वर्कर उपस्थित हुए जिनके द्वारा आयरन व कैल्शियम की गोली गर्भवती माता धात्री माता v किशोरियों को वितरित की गई शांति पूरी की समस्त आग्नवाड़ी कार्यकर्तिया व सहायिका उपस्थित हुई,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments