Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाइक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार, दो लोगों की...

बाइक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार, दो लोगों की मौत

एफएनएन, अल्मोड़ा: लोअर माल रोड में होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास एक बाइक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए पर आ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क दुर्घटना देर शाम होटल मैनेजमेंट का पास हुई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बेस अस्पताल से करबला की ओर बाइक में सवार होकर निकले थे, लेकिन जैसे ही वो होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास पहुंचे तो वहां आगे से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही एक बाइक सवार राकेश कुमार (34 वर्ष) पुत्र प्रेमलाल निवासी तल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा की मौत हो गई, जबकि दूसरा कृष्णा सिंह वाणी (30 वर्ष) पुत्र जीवन सिंह निवासी त्रिनैली चरचालीखान, पनुवानौला अल्मोड़ा को पुलिस ने एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि होटल मैनेजमेंट के पास एक दुर्घटना हो गई है. जिस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बेस अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों मृतक में से एक राजपुरा आउडखोला ओर दूसरा पनुवानौला का रहने वाला है. दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है. यह भी पता चला है कि दोनों मृतक यहां बेस अस्पताल में अपने भर्ती बच्चों की देखरेख के लिए मौजूद थे.

मामले की जांच की जा रही है. वहीं बेस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर कारण जोत ने बताया कि हादसे का केस आया है, जिसमें दो लोगों को लाया गया और दोनों को गंभीर चोटें आई थी. उन्होंने कहा कि दोनों मृत अवस्था में थे, दोनों शवों को मोर्चरी में भेज दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है. बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है. पुलिस-प्रशासन के दावों के बाद भी सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments