
एफएनएन, बदायूं : उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में एक बार फिर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हो गया। लेखपाल दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की कार एक बोर्ड से टकरा गई। हादसा इतना भयनाक था कि तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे की हालत बेहद गंभीर है। जिसे बरेली में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना सोमवार देर रात की है। बदायूं के सिविल लाइंस क्षेत्र के मुहल्ला कल्याणनगर के रहने वाले हर्षित सक्सेना उर्फ राजा संभल के गुन्नौर में लेखपाल के पद पर तैनात थे। सोमवार को लेखपाल का जन्मदिन था। लेखपाल हर्षित सक्सेना अपने दोस्त रूबल, हर्षित गुप्ता और अंकित के साथ जन्मदिन मनाने निकले थे।
जन्मदिन की पार्टी के बाद चारों उझानी क्षेत्र से अपनी कार से लौट रहे थे।इस बीच एआरटीओ कार्यालय के पास उनकी कार अचानक जिला पंचायत बोर्ड में घुस गई। ये हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों गाड़ी से निकलकर सड़क पर जा गिरे।
एक्सीडेंट से चीख-पुकार के बीच अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रूबल, हर्षित गुप्ता और हर्षित सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अंकित को बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर किया है।
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा है। घरवालों के साथ रिश्तेदार बिलख रहे हैं और चौथा दोस्त मौत-जिंदगी से जंग लड़ रहा है। इस दुर्घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

