
मुकेश तिवारी, बरेली : प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा की शहर सीट से डॉ अरुण कुमार, कैंट से संजीव अग्रवाल और बिथरी चेनपुर से डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने नामांकन पत्र भरा। वहीं समाजवादी पार्टी की नवाबगंज सीट से पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और शहर से राजेश अग्रवाल ने भी पर्चा भरा। नामांकन पत्र भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि मोदी – योगी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याणकारी योजनाएं लागू की है..
बिथरी चेनपुर के प्रत्याशी डाक्टर राघवेंद्र शर्मा ने भी कहना है कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों के बल एक बार फिर सरकार बनाएगी..वहीं समाजवादी पार्टी की नवाबगंज सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और शहर सीट से प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। खास बात यह रही कि पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ई – रिक्शे पर बैठ कर नामांकन करने आए। इस अवसर पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस सरकार में प्रशासन बेलगाम है..