Tuesday, August 5, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडट्रांजिट कैंप में चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सोने- चांदी के...

ट्रांजिट कैंप में चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सोने- चांदी के जेवरात और नकदी बरामद

एफएनएन, रुद्रपुर : वार्ड नंबर 4 आजाद नगर ट्रांजिट कैंप से से घर व दुकान के ताले तोड़कर सोने के जेवरात और नकदी चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वार्ड नंबर 4, ट्रांजिट कैंप, आजाद नगर के रहने वाले आरिन्दा गौतम विश्वास ने 18 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी। कहा था कि 15 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर की अलमारी का लाक तोडकर, घर व दुकान में रखी नगदी व सोने चाँदी के जेवर के साथ ही कीमती सामान चोर ले गए हैं।

इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर इस मामले में गंगापुर रोड से संजू ढाली निवासी वार्ड नं0 05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक जोड़ी खंडवे, सिल्वर धातु के 02 जोड़ी पायल, 2 अगूंठी पीलीधातु की, एक जोडा कान के टाप्स, 2 काले रंग के माइक्रो मैक्स कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन, आधार कार्ड व 5600 रुपए नगद बरामद किया गया।

दूसरे अभियुक्त शरद डाली उर्फ एलियन निवासी वार्ड नं0 05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प के कब्जे से एक मोबाइल, ड्राईविंग लाइसेंस, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ा बच्चे के हाथ के खंडवे, एक कान की बाली और 3500 रूपये, एक काले लाल रंग का ईयर फोन मिला जबकि तीसरे अभियुक्त सोनू मंडल निवासी कालीनगर दिनेशपुर के कब्जे से एक पैन कार्ड, एक जोडा बच्चों के हाथ में खडवे, एक चेन, लाकेट, पायल और 1820 रुपए बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया अभियुक्त संजीव ढाली और शरद ढाली का बड़ा आपराधिक इतिहास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments