Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजसपुर विधानसभा क्षेत्र से आप अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष यूनुस चौधरी टिकट फाइनल...

जसपुर विधानसभा क्षेत्र से आप अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष यूनुस चौधरी टिकट फाइनल होने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

एफएनएन, जसपुर : 62-विधानसभा क्षेत्र जसपुर से डा. यूनुस चौधरी को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किये जाने से कार्यकर्ताओं में जोश उफान मार गया। जोश से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी का फूलमालाएं पहनाकर बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। शुक्रवार सायं डा. यूनुस चौधरी के प्रत्याशी घोषित होने की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नूरी मस्जिद के निकट स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर डा. यूनुस चौधरी को फूलमालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाते हुए ढोल नगाड़े के साथ मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क किया। इस दौरान यूनुस चौधरी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर जो उम्मीद उनसे की है वह उस उम्मीद पर सौ फीसदी खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह आम जनता की समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, क्योंकि पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा जसपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं और दल-बदल का खेल खेल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के टिकट पर तीन बार डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल विधायक रहे। जब उनका कांग्रेस से मन भर गया तो वह भाजपा में शामिल हो गए। परंतु 15 वर्ष तक जसपुर विधानसभा से विधायक रहते हुए भी डॉ. सिंघल के द्वारा जसपुर की जनता की उपेक्षा की गई। विकास कार्य जमीनी स्तर पर उनके द्वारा 15 वर्षों में नहीं कराए गए और दल बदल कर भाजपा में चले गए। वह भी जनता को जवाब दें कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में क्या किया था। कहा कि आदेश चौहान जो पहले भाजपा में थे, वह कांग्रेस में शामिल हो गए और अब वर्तमान में जसपुर क्षेत्र के विधायक हैं। परंतु कांग्रेस के विधायक रहते हुए भी उनकी भाजपा की विचारधारा बरकरार रही जिसके चलते उनके द्वारा जसपुर क्षेत्र का विकास कार्य नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत समस्याएं जनता की हैं वह जस की तस है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। स्कूलों की दुर्दशा ठीक नहीं है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी पर विश्वास करते हुए उन्हें झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाएं।

वह वादा करते हैं कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास कार्य किए हैं, उसी तर्ज पर वह सारी सुविधाएं जिनका वादा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड वासियों से किया है वह निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को जब तक सरकार नौकरी नहीं देगी तब तक 5000 रुपये माह भत्ता दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली हर कनेक्शन पर हर माह फ्री दी जाएगी। स्वागत करने वालों में कुलदीप सिंह, योगेंद्र सिंह, वसीम अकरम, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, शाहरुख चौधरी, रमन सिंह, डम्पी, वसीम सिद्दीकी, आशिक चौधरी, शाहरुख चौधरी, सैयद इमरान अली चिश्ती, फरहान सिद्दीकी, मोहम्मद अकरम, मलिक वाजिद मलिक, शादाब कमाल, नौशाद अली, शाहिद सलमानी, परवीन जहां, हनीफा अंसारी, फैसल रहमान चौधरी, सलमान गोल्डी, दानिश चौधरी, जावेद प्रधान, इरशाद प्रधान, फखरुद्दीन प्रधान, इरशाद प्रधान, प्रधान तस्लीम पूर्व प्रधान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफीक, आसिफ चौधरी, आसिफ प्रधान, फुरकान चौधरी आदि मुख्य थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments