एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के आज लोकपर्व हरेला मनाया जा रहा है. इसके साथ आज से लोकपर्व हरेला मनाने की शुरुआत भी हो गई है. राज्य सरकार ने हरेला पर्व पर प्रदेश भर में आज 5 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. गढ़वाल मंडल में 3 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है तो कुमाऊं मंडल में 2 लाख पौधे रोपे जाएंगे. हरेला पर्व को लेकर प्रदेश भर में कार्यकम आयोजित किए जा रहे हैं.
सीएम धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा: इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास के समीप स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्राक्ष का पौधा रोपा. सीएम के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी पौधा रोपण किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि-आज बहुत ही शुभ दिन है. प्रकृति पूजन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे पूर्वजों के द्वारा हरेला पर्व लंबे समय से मनाया जाता रहा है. ऐसे में हमने हरेला पर्व पर प्रकृति का पूजन किया है, साथ ही प्रदेश भर में आज के दिन कम से कम पांच लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. ये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा काम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया था, उसका ये दूसरा साल है. ऐसे में इस अभियान के तहत देश भर में करोड़ों पेड़ लगाए जाएंगे.-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-
सीएम ने पेड़ लगाने और संरक्षण को प्राथमिकता बताया: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी प्रकृति संरक्षण, जीव जंतुओं के लिए फलदार वृक्ष लगाने के साथ ही प्रदेश के जल स्रोतों के नवजीवन के लिए पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना सरकार की प्राथमिकता है.
देवभूमि उत्तराखंड में 70 फीसदी से अधिक भूभाग वनों से आच्छादित है. ऐसे में हम उत्तराखंड के साथ ही देश और विश्व भर के पर्यावरण की चिंता करते हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ने ग्रॉस एनवायरमेंट प्रोडक्ट की शुरुआत की है, ताकि इसका आकलन किया जा सके कि उत्तराखंड इस दिशा में कितना काम कर रहा है.