जुगनू खान, काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के पुत्र और युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने आज काशीपुरी स्थित दरगाह नियाज अली शाह, रहमत शाह बाबा में चादर पोशी कर देश व उत्तराखंड प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं की। इस दौरान उनके साथ यूनियन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और किसान यूनियन से जुड़े कई किसान नेता भी शामिल रहे।
आपको बता दें कि किसान यूनियन में युवाओं के चेहरे बनकर उभर रहे राकेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत ने आज काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खा स्थित दरगाह में बाबा नियाज़ अली शाह, रहमत शाह बाबा में अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे और चादर पॉशी की जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि गाजीपुर आंदोलन के दौरान हमारे द्वारा यह मनोती मांगी गई थी कि आंदोलन सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात दरगाह पर चादर पोशी कर देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ की जाएगी आज इस को मनाने का दिन था जिसकी वजह से हम यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू के साथ गाजीपुर बॉर्डर से जुड़ी कुछ यादें और आगे की रणनीति को लेकर बातें मीडिया से साझा की।
वाइट गौरव टिकैत