
एफएनएन, हल्द्वानी : तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पहली बैठक लामाचौड़ स्थित अम्रपाली संस्थान में प्रांत स्तर के प्रचारकों की ली जा रही है। इसमें आगामी वर्षों में संघ के कार्यों और गतिविधियों को लेकर चर्चा होगी। साथ ही पिछले वर्षों के कार्यक्रमों की भी समीक्षा होगी।

सूत्रों की माने तो आरएसएस प्रमुख की बैठक में 7 विषय रखे जाएंगे। इनमे धर्म जागरण, सामाजिक समरसता, नियमित शाखा, पर्यावरण व जल संरक्षण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक सद्भाव और ग्राम्य विकास शामिल हैं। कल संग परिवारों के साथ ही बैठक करेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत। इसके बाद 12 अक्टूबर को हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।





