

- मामा के घर में रह कर ही खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए पैसे
एफएनएन, बागेश्वर : बागेश्वर जिले में एक मामा को ही आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। बताया जा रहा है कि मामा के घर में रहकर भांजे ने ही उन्हें आठ लाख रुपए की चपत लगा दी। साइबर क्राइम का खुलासा करते हुए एसओजी व पुलिस की टीम ने आरोपित भांजे को गिरफ्तार कर सामान और नकदी बरामद की। जिला मुख्यालय के नजदीक ही मजियाखेत में रहने वाले मधन सिंह टंगड़िया के खाते से पिछले कुछ दिनों में आठ लाख रुपए गायब हो गए। जब इसकी जानकारी लगी तो वह परेशान हो गए।उन्होंने बीते 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मधन सिंह के एकाउंट में से पिछले सात महीनों से लगातार पैसे गायब हो रहे है।एक दिन में पांच से 6 ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस की शक की सुई इनके आस-पास रहने वाले परिजन व रिश्तेदार पर गई। जब जांच की तो उनके हाथ उनका भांजा राजेंद्र सिंह दफौटी पुत्र श्याम सिंह दफौटी निवासी मालता चढ़ा। उसके पास से लाखों का माल बरामद हुआ। जो हाल ही में खरीदा गया था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी। पुलिस ने उसके पास से 18 हजार की नकदी और एकांउट से 22900 रुपए बरामद किए। एकाउंट फ्रीज करा दिया गया है।
अपराध का आनलाइन तरीका
आरोपित भांजे राजेंद्र सिंह दफौटी ने अपने मामा मधन सिंह टंगड़िया के घर में अनुपस्थिति के दौरान उनके मोबाइल और एटीएम का प्रयोग कर आनलाइन शापिंग कंपनी एमेजन में अपना एकाउंट बनाया। मामा के एटीएम की डिटेल डालने के बाद उनके मोबाइल में आया ओटीपी डाला और 8 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। उसके बाद आनलाइन शापिंग कर मंहगें-मंहगे शौक पूरे किए। यहां पर उसने एक भूल कर दी। उसने अपने लोकल एकांउट में भी कुछ पैसे ट्रांजेक्शन कर दिए। जब जांच की तो वह पकड़ में आ गया। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने साढ़े तीन लाख का सामान व नकदी बरामद की है। आरोपित से और पूछताछ की जा रही है। पीड़ित को सामान दे दिया जाएगा।