- दूसरे सम्मन पर तय समय से 24 मिनट पहले पहुंचे आरोपी आशीष मिश्रा
- आज पूछताछ के बाद मोनू जाएंगे घर या होगी गिरफ्तारी, संशय बरकरार
एफएनएन, लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में एक मुकदमे में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और मोनू शनिवार को 10 बजकर 36 मिनट पर पुलिस जांच समिति के सामने पेश हो गए। कयास लगाया जा रहा था कि मोनू शायद जांच समिति के सामने पेश ना होकर आत्मसमर्पण करने कोर्ट जाएं । उनके पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कल शुक्रवार को लखनऊ में ही पत्रकारों से साफ कर दिया था कि उनके बेटे पुलिस जांच में सहयोग करेंगे और अपने साक्ष्य सहित तय समय पर जांच समिति के सामने पहुंचेंगे । इससे पहले शासन द्वारा गठित जांच समिति ने गुरुवार को 7:30 बजे शाम को उनके घर के बाहर एक नोटिस चस्पा की थी और उन्हें जांच के लिए 8 सितंबर सुबह 10 बजे पुलिस लाइन के क्राइम ब्रांच के ऑफिस बुलाया गया था ।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को काफी गहमा-गहमी रही। मीडिया की टीमें कल दोपहर बाद तक पुलिस लाइन में डटी रहीं, लेकिन आशीष मिश्रा नहीं पहुंचे । तमाम राजनीतिक पार्टियां और नेता आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा मोनू के नेपाल भाग जाने के दावे करती रहीं, इस बीच लखनऊ पार्टी बैठक में भाग लेने गए खीरी सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके बेटे कहां है तब उन्होंने साफ किया कि उनके बेटे लखीमपुर में उनके आवास पर ही हैं और कल वह जांच समिति के सामने पेश होंगे। तब यह माना जा रहा था कि आशीष मिश्रा मोनू शनिवार को 11 बजे के बाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सुबह 10:00 बजे पहले से ही पत्रकारों का जमावड़ा एक बार फिर से पुलिस लाइन में लग गया। 10:30 मिनट करीब एक पुलिस के घेरे के बीच किसी आरोपी को ले जाता देखकर मीडिया ने समझा कि संभवत मोनू आ रहे हैं, मीडिया टीम उधर दौड़ी, तब तक आशीष मिश्रा मोनू अचानक दूसरी तरफ से आ गए और क्राइम ब्रांच ऑफिस के अंदर चले गए। पुलिस अधिकारी अभी किसी भी सवालों का खुलकर जवाब नहीं दे रहे हैं। माना जा रहा है आशीष मिश्रा मोनू अपने साथ कई पेन ड्राइव ले गए हैं जिनमें उनके दंगल में होने के प्रमाण हैं, और साथ ही उन लोगों के शपथ पत्र भी लाए हैं जो दंगल में मौजूद थे आशीष मिश्रा मोनू अपने मोबाइल की लोकेशन भी भी पुलिस को मुहैया कराई है । फिलहाल शनिवार का दिन लखीमपुर खीरी में पुलिस लाइन में गहमागहमी भरा है । पत्रकार अभी इस इंतजार में है कि आशीष मिश्रा मोनू को पूछताछ के बाद घर जाने दिया जाएगा या उनकी गिरफ्तारी होगी।