एफएनएन, हरिद्वार : हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव खारा टीला के पास जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में मिले दो साल की बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने उसके पिता को तलाश कर लिया है। बच्ची का पिता गंभीर रूप से घायल है जिसका ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।
पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खारा टीला जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में खेत स्वामी ने मंगलवार की सुबह एक दो साल की बच्ची का खून से लथपथ पड़ा शव देखा था। शव से कुछ दूर पहले ही खून के छींटे भी पड़े हुए थे। सूचना पर पहुंचे एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्रों में खुद भी जाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था।
बुधवार की सुबह पुलिस को डालूवाला गांव में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली। हले से बच्ची के पिता को तलाश कर रही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। घायल को प्रार्थमिक उपचार देकर जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर किया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से बच्ची की शिनाख्त कराई। कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल के आसपास एक घायल व्यक्ति को देखा था।
पुलिस ने मृतक बच्ची की फोटो के आधार पर उसकी पहचान कराने के लिए आसपास लोगों से पूछताछ की थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक छानबीन में कुछ लोगों ने बताया था कि मृतक बच्ची बागपत के टिकरी गांव निवासी कुलदीप के साथ रहती थी। कुलदीप सिडकुल में गाड़ी चलाता है।
कुलदीप सिडकुल में ही फैक्टरी में काम करने वाली बिजनौर निवासी शबाना के साथ चार सालों से रहता है। दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन लिव-इन रिलेशनशिप में दंपती की तरह रहते हैं। बच्ची भी उन्हीं की है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने शबाना से संपर्क किया।