- छतरपुर में पूर्व फौजी के घर में बाथरूम की छत के सहारे घुसे चोर
एफएनएन, रुद्रपुर : यहां छतरपुर की नॉर्थ पॉइंट सिटी कॉलोनी में एक पूर्व फौजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां 8 से 10 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया और भाग निकले। पता लगने के बाद इस घटना की तहरीर पूर्व फौजी की ओर से दी गई है।
जानकारी के मुताबिक नार्थ पॉइंट सिटी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व फौजी धन बहादुर अपने बड़े बेटे आकाश के साथ मकान की छत पर सो रहे थे, जबकि पत्नी रश्मि छोटे बेटे अनुज के साथ कमरे में सो रही थीं। रात में किसी समय बाथरूम की छत के सहारे चोर भीतर घुस गए और अलमारी में रखे जेवर, जिनमें गले का हार, टॉपस, मंगलसूत्र, झुमके, गले का पेंडल, तीन अंगूठी तथा हाथ के कड़े के अलावा 10000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह छह बजे परिवार वाले सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इससे हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। इस घटना की तहरीर धन बहादुर की ओर से दी गई है। धन बहादुर फिलहाल बैंक में सिक्योरिटी में तैनात हैं। उनके अनुसार चोरों के घुसने की आहट तक नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है।