Monday, April 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजनहित में शीघ्र खुलेगा गावा चौराहे का कट : चुघ

जनहित में शीघ्र खुलेगा गावा चौराहे का कट : चुघ

  • सीएम , डीएम व समिति का जताया आभार

एफएनएन, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में आयोजित हुई गठित समिति की बैठक में काशीपुर मार्ग स्थित गावा चौराहे का कट खोले जाने की सहमति बनने के पश्चात जनहित में चौराहे का कट शीघ्र खोला जा सकता है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किए जाने की संभावना है। भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि बीते दिनों उनके नेतृत्व में कॉलोनी वासियों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मिला था और उन्हें अवगत कराया था कि काशीपुर मार्ग पर स्थित गावा चौराहे का कट बंद किए जाने से आम जनता के साथ-साथ व्यापारी,आढ़ती व किसानो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कट बंद होने से जहां यातायात प्रभावित हो रहा है वही गल्ला मंडी में प्रतिदिन व्यापार के लिए व्यापारियों,आढ़तियों के साथ किसानों व स्थानीय लोगों को भी निरंतर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पूर्व में भी इस संदर्भ में जिलाधिकारी से वार्ता की गई थी। डीएम ने चौराहे का कट खोले जाने के लिए एक समिति का गठन किया था, जिसमें उप जिलाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शामिल किया गया था। तत्पश्चात एसएसपी दलीप सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। चुघ ने बताया कि गत 21 अगस्त को उनके साथ गठित समिति के अधिकारियों एसएसपी दिलीप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार, सीओ यातायात भूपेंद्र भंडारी व तहसीलदार भरतलाल आदि द्वारा कॉलोनी वासी पार्षद रजनी रावत, शैलेन्द्र रावत, बलराज संधू, झम्मन लाल शर्मा, सिद्धार्थ छाबड़ा, तरूण चुघ, राजवीर संधू, केसरदास खेड़ा, गुलशन छाबड़ा, सुनील ठुकराल, प्रवीण अग्रवाल आदि की मौजूदगी में चौराहा कट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी। रिपोर्ट सौपे जाने के पश्चात कॉलोनी वासियों के साथ चुघ ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस संदर्भ में वार्ता की थी। चुघ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें चुघ के नेतृत्व में आए शिष्टमंडल द्वारा गावा चौराहे का कट जनहित में खोले जाने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कट खोले जाने पर आम सहमति व्यक्त की गई। चुघ ने बताया कि गठित समिति द्वारा कट खोले जाने की सहमति व्यक्त करने के पश्चात जनहित में कट शीघ्र खोला जा सकता है और इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों निर्देश दिये जा सकते हैं। चुघ ने बताया कि उन्होंने गावा चौराहा कट खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की थी जिसके पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय ने नियुक्त अधिकारियों द्वारा यहाँ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की गई। चुघ व कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी सहित गठित समिति के समस्त अधिकारियों का कट खोले जाने के लिए सहमति व्यक्त करने पर आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने जिलाधिकारी से कट खोले जाने के लिए शीघ्र निर्देश जारी करने का आग्रह किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments