एफएनएन, ऋषिकेश: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कारगिल युद्ध में आपरेशन विजय में मात्र 19 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुए बलिदानी मनीष थापा के स्वजन को केंद्र सरकार की ओर से सम्मान प्रदान किया गया। 31वीं उत्तराखंड बटालियन एनसीसी हरिद्वार के अधिकारियों ने बलिदानी की माता तथा स्वजन को यह सम्मान भेंट किया।
- आपरेशन विजय में शहीद मनीष थापा के स्वजन को केंद्र की ओर से मिला सम्मान
सूबेदार रविंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतीक चिह्न उत्तराखंड में 140 बलिदानियों के स्वजन को सौंपे पर जाने हैं।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से विशेष तौर पर यह प्रतीक चिन्ह बलिदानियों के सम्मान में उनके स्वजन तक पहुंचाए जा रहे हैं।
- बलिदानियों के घर पहुंचाया जा रहा सम्मान का प्रतीक चिह्र
31वीं उत्तराखंड बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल पीएस सिकरवार तथा सूबेदार मेजर सुनील कुमार क्षेत्री के नेतृत्व में सभी बलिदानियों के स्वजन तक यह प्रतीक चिह्न उनके घर पर पहुंचाए जा रहे हैं।