सुभाषनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली कि मढ़ीनाथ चौकी के पास वीरेंद्र पाठक के मकान में किराये पर रहे 38 वर्षीय सिपाही मुकेश कुमार त्यागी की मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किए। जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय अजय कुमार और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए।
उन्होंने बताया कि मुकेश के सिर में चोट का एक गहरा घाव मिला है। संभवत: उसके कारण या अत्यधिक खून बहने के कारण सिपाही की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सिपाही मुकेश कुमार के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। परिजन देर रात तब बरेली पहुंच जाएंगे।
लापरवाही बरतने पर चल रहे थे निलंबित, गैरहाजिर भी थे
2011 बैच के सिपाही सिपाही मुकेश कुमार त्यागी मूलरूप से संभल जिले के चंदौसी कस्बे के मारवाड़ी कैंथल गेट के निवासी थे। पुलिस के अनुसार अत्यधिक शराब पीने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्हें कुछ महीने पहले एसएसपी ने निलंबित किया था। वह पुलिस लाइन में ड्यूटी करते थे। यहां भी उनकी लापरवाही जारी रही। वह 4 जून से अनुपस्थित चल रहे थे। वह मढ़ीनाथ में पत्नी तरुणा त्यागी और बेटी परी के साथ रहते थे। मकान मालिक और आसपास के लोगों ने बताया कि सिपाही अत्यधिक शराब पीते थे, जिससे उनका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था।
पत्नी का नहीं उठा फोन
घटना के बाद पुलिस ने जब सिपाही की पत्नी को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वह घर पर भी मौजूद नहीं थीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उनकी बेटी और पत्नी साथ रहती थी, लेकिन वे लोग पुलिस को नहीं मिले।
जिस स्थान पर शव मिला है, उस स्थान पर आसपास भी खून के धब्बे मिले हैं। वहीं कोने पर भी खून लगा है। संभवत: उसी कोने से टकराने के कारण सिपाही का सिर फट गया होगा। ऐसा लग रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा, जो धक्कामुक्की तक पहुंच गया होगा। धक्का लगने से सिपाही के दीवार या कोने से टकराने से चोट लगी होगी। कोने पर टाइल्स लगी है। वहां भी खून का धब्बा मिला है। फॉरेंसिक टीम ने खून का नमूना ले लिया है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।