एफएनएन, बहराइच: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में सुजौली थाना क्षेत्र के तहत भरथापुर गांव के दूरदराज इलाके में बुधवार शाम कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई तथा आठ अन्य लापता हो गए। महिला का शव पुलिस व एसएसबी के गोताखोरों ने बरामद किया है।
नाव में सवार थे 22 लोगों
आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने देर रात नाव में 22 लोगों के सवार होने, 13 को बचाए जाने तथा पांच बच्चों सहित आठ लोगों के लापता होने की पुष्टि की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामनयन सिंह ने देर रात संवाददाताओं से बताया कि सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव जंगल में स्थित जनपद का आखिरी गांव है। उन्होंने बताया कि यहां से गांव के कुछ लोग नाव पर सवार होकर पड़ोसी लखीमपुर खीरी जिले के खैरटिया बाजार से खरीदारी करके गांव वापस लौट रहे थे।
लकड़ी से टकराकर असंतुलित होकर पलट नाव
उन्होंने बताया कि गांव के नजदीक पहुंचने पर नाव नदी के किनारे एक लकड़ी से टकराकर असंतुलित होकर पलट गयी। एसपी ने बताया कि नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को पुलिस, एसएसबी व स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में भगगड़वा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय रमजैया नामक एक महिला का शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों सहित आठ लोग लापता हैं और उनकी तलाश, राहत व बचाव कार्य के लिए सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
आठ लोग अभी लापता
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने वाली हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव (38), शिवनंदन मौर्य (50), सुमन (28), सोहनी (पांच), शिवम (नौ), मृतका रमजैया के दो पौत्र तथा पंचम की पांच वर्षीय पुत्री शामिल है।
सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गाँव की नाव दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुँचने तथा तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।





