गुरबख्श सिंह काका, खटीमा: विगत दिनों खटीमा में आई आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्र का यथाशीघ्र सर्वे कर प्रभावितों को उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए आज तहसीलदार हिमांशु जोशी से मुलाकात की विगत दोनों खटीमा में आई आपदा के बाद विभिन्न ग्राम सभा और नगर इस आपदा से बहुत प्रभावित हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन को आदेशित कर शीघ्र पूरे क्षेत्र का सर्वे करने का आदेश दिया।
प्रशासन ने अपनी ओर से पूरा प्रयास कर क्षेत्र में लोगों को यथाशीघ्र राहत देने का प्रयास किया जिसके लिए खटीमा क्षेत्र के पटवारी ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आपदा का सर्वे कर प्रभावितों को यथाशीघ्र राहत प्रदान की किंतु अभी भी कई क्षेत्र से छूटे हैं जहां पर तहसील प्रशासन नहीं पहुंच पाया है जिससे लोगों को लगता है कि उन्हें आपदा में हुए नुकसान का मुआवजा प्राप्त नहीं होगा।
इसी संशय को दूर करने के लिए आज तहसीलदार महोदय से मिलकर उनसे निवेदन किया गया की जो भी क्षेत्र छूट गए हैं उसमें यथाशीघ्र तहसील कर्मचारियों को भेज कर सर्वे कराया जाए और प्रवाहितों को उचित मुआवजा दिया जाए।
यह भी पढ़ें- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस सेवा में OBC को मिलने वाली 5 साल की छूट खत्म… गरमाई सियासत