
एफएनएन, खटीमा: अंचल खटीमा की AOC बैठक हिंद पब्लिक स्कूल उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके की गई। जिसमें अरविंद कनौजिया ने एकल अभियान की AOC बैठक की प्रस्तावना सभी की समक्ष रखी ये समिति प्रशिक्षण कितना जरूरी है
इसकी महत्वता बताते हुए उन्होंने एकल की पंचमुखी योजना की जानकारी दी* मुख्य वक्ता भुवन पांडे ने एकल ग्राम संगठन के संदर्भ में जानकारी दी व एकल अभियान के कार्य की विस्तृत जानकारी साझा की अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सुन्दर तथा व्यवस्थित कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद किया ।
इस बैठक में माननीय स्नेह पाल (विहिप प्रन्यासी मंडल सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वरिष्ठ प्रचारक) ,मुख्य अतिथि रमेश जोशी (नगरपालिका अध्यक्ष खटीमा) , दिनेश अग्रवाल , घनश्याम अग्रवाल , हिंद पब्लिक स्कूल के एम डी नीरज कुमार, दीपक बत्रा, एडवोकेट चंचल सिंह, शान्ति पांडे , अंजुल त्यागी , विकाश शर्मा , लाल सिंह दायमा जी, संतोष मिश्रा , इंद्रा चंद, भगवती जोशी , संगीता जोशी , वंदना गोंड , सुनील रैदानी , ठाकुर जितेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र पांडे , भुवन चंद्र जोशी , बिमला सामंत , बिमला बिष्ट , मंजू गोयल , भावना चंद , क्रांति जोशी , वीरेंद्र राय , गीता राम बंसल (समाजसेवी ),अंचल टीम व संच टीम उपस्थित रही ।