

एफएनएन, कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम में लाखों रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड पंकज रावत को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रावत कई दिन से फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस पार्षद कुलदीप कांबोज और एक महिला ठेकेदार सुमिता देवी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि गिरफ्तारी न होने की दशा में पुलिस उसके घर व संपति की कुर्की की तैयारी कर रही थी। वहीं, आरोपी पंकज रावत की ओर से अदालत में सरेंडर करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था। पंकज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी