Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडतपोवन सुरंग में अभियान हुआ धीमा, रस्सी के सहारे आगे पहुंच रहे...

तपोवन सुरंग में अभियान हुआ धीमा, रस्सी के सहारे आगे पहुंच रहे बचावकर्मी

एफएनएन, देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुरंग में बचाव और राहत अभियान कुछ धीमा हुआ है और रस्सी के सहारे आगे पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। उत्तराखंड में ग्लेशियर आपदा में मरने वालों की संख्या पांच और शव बरामद होने के बाद बढ़कर 31 हो गई है।
उत्तराखंड में आई बाढ़ के बाद तपोवन सुरंग में अब ड्रिल करके रस्सी के सहारे आगे पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि सुरंग में बचाव और राहत अभियान कुछ धीमा हुआ है और रस्सी के सहारे आगे पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। उत्तराखंड में ग्लेशियर आपदा में मरने वालों की संख्या पांच और शव बरामद होने के बाद बढ़कर 31 हो गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर देहरादून लौटने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि (सुरंग के) अंदर बहुत बहाव है जिस कारण सोमवार को अभियान में आई तेजी मंगलवार को कुछ धीमी हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘एक प्रयास और हो रहा है कि ड्रिल करके रस्सी के सहारे वहां तक पहुंचा जाए। देखें कहां तक सफलता मिलती है।’

लापता लोगों को ढूंढने का अभियान जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है और अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 31 शव बरामद हो चुके हैं। रावत ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी जा रही है और कहीं कोई कमी नहीं है।‘हमारे पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन’
सीएम रावत ने कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन मौजूद हैं। किसी तरह की कोई कमी नहीं है। अभी हमारे पास राहत सामग्री, औषधियां, चिकित्सक, मानवसंसाधन, विशेषज्ञ मौजूद हैं।’

एनटीपीसी के 93 मजदूर लापता
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया, ‘एनटीपीसी के 93 मजदूर लापता हैं। 39 सुरंग में फंसे हैं। हम उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हम हिमस्खलन को लेकर एहतियातन तौर पर अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने की योजना बना रहे हैं। मृतकों के परिजनों के 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments