Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहंगामे के बीच हुआ चीनी मिल का शुभारंभ, भाजपा कांग्रेस आये आमने...

हंगामे के बीच हुआ चीनी मिल का शुभारंभ, भाजपा कांग्रेस आये आमने सामने

एफएनएन, किच्छा : जोरदार हंगामे के बीच बुधवार को किच्छा शुगर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। एक तरफ कांग्रेसी हंगामा करते रहे तो दूसरी तरफ हवन पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारम्भ हुआ। अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्ताेलिया एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहले पूजा हवन किया । तदोपरांत बटन दबाकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना डालकर किया गया। इस दौरान पंडित शेखर चंद्र ने पूजा अर्चना कराई। हंगामे के बीच पूर्व विधायक शुक्ला पेराई सत्र का शुभारंभ करने के बाद मिल से चले गये। उनके साथ मुख्य रूप से गोल्डी गोरिया कुलदीप सिंह बग्गा मनमोहन सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

उधर कांग्रेसियों का हंगामा बाद में भी जारी रहा। उन्होंने मिल शुगर फैक्ट्री प्रबंधन तंत्र पर सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री गेट पर धरना दिया। हवन पूजन में कोई भी कांग्रेसी शामिल नहीं हुआ। बाद में विधायक बेहड़ समेत तमाम कांग्रेसी गन्ना चैनपट्टी पर बैठकर मिल प्रबंधन और गन्ना मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना था कि मिल प्रबंधन तंत्र ने फर्जी उद्घाटन किया है ।

मिल की स्थिति चलने लायक नहीं है जिस वजह से मिल चालू करते ही बंद हो गई। बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेसी विधायकों का हर जगह उत्पीड़न कर रही है तथा भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि पर बट्टा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया जा रहा है। किच्छा शुगर फैक्ट्री का प्रबंध तंत्र पंगु हो गया है ।यहां पर मौजूद प्रधान प्रबंधक का प्रबंधन तंत्र पर कोई नियंत्रण नहीं है।

विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुगर फैक्ट्री की लड़ाई सत्र के प्रारंभ से यह साबित हो गया है कि भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता लो इन ऑडर को भी ताक में रखकर माहौल बिगड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया कि वह आज भी विभिन्न विभागों में अपने लेटर पैड का दुरुपयोग कर विधायक लिख रहे हैं जो कि जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण को विधानसभा में रखेंगे। बेहड़ के साथ तस्लीम राजा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नितिन शर्मा, अशोक मित्र, जीवन जोशी, सभासद लियाकत अली अंसारी, इम्तियाज मलिक, गुलशन सिंधी, महेंद्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि दर्शन कुमार कोली, जगरूप सिंह गोल्डी, फजिल खान, अक्षय बाबा, ध्यान चंद, संतोष ठाकुर, प्रवीण सैनी, दिलीप सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।

उधर चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ करने के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं जिस वजह से कांग्रेस का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी सोच के कारण अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में सभी राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो गया है। शुगर फैक्ट्री में हंगामा दो बजे तक चलता रहा । अधिशाषी निदेशक के लिखित रूप में आठ दिसंबर तक फैक्ट्री सुचारू रूप से चलाए जाने का आश्वासन देने के बाद ही कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

आज के प्राइस सत्र का शुभारंभ करने का कार्यक्रम चर्चा का विषय बनता गया मिल प्रबंधन द्वारा पहले मिल चालू करने के लिए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही कई आला अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था किंतु गत रात्रि में बांटे गए निमंत्रण पत्र में अचानक मिल प्रबंधन द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को विशिष्ट अतिथि बनकर मिल को चालू करने का एक निमंत्रण पत्र वायरल हो गया जिससे कांग्रेसी गत रात्रि से ही मिल प्रबंधन तंत्र से खफा हो गए थे यही नहीं इस प्रकरण की खबर लगने पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के भी कार्यक्रम में उपस्थित होने पर अटकलें लगती रही जो कि आज पेराई सत्र के प्रारंभ होने पर परिलक्षित हो गया गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments