Monday, September 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमहाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपण

महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपण

एफएनएन, नानकमत्ता: नगर के श्री गुरुनानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वाधान में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं शिक्षकगणों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेला की शुभकामनाएँ दी।

प्राचार्य महोदया ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का केन्द्र है। उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला राज्य है, यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। ईधर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने हरेले पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण और प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा, शुद्ध जल और अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं।

एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों के संरक्षण और प्रकृति की स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंकज सिंह बोहरा, बरुण सक्सेना, प्रगति राना, पूनम राना, देव राम, दुर्गानाथ गोस्वामी समेत कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments