एफएनएन, बदायूं: तेज हवाओं ने जमकर कहर ढाया। लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में तेज हवा आग का सबब बन गई। सोनगुड़ी गांव में जहां आग की वजह से कई झोपड़ियां जल गईं, वहीं उझानी में तेज हवा के कारण लगी आग ने मेंथा ऑयल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से 100 से ज्यादा घरों के जलने की बात कही जा रही है।
दरअसल तेज हवा से जहां कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। वहीं थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव सोनगुड़ी में चुल्हे पर खाना बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के चलते आसपास की झोपड़ियां आग के संपर्क में आ गईं। कुछ ही देर में सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि रास्ता बंद होनी की वजह से अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच सके। वहीं देर शाम उझानी क्षेत्र की फैक्ट्री में तेज हवा से आग लग गई। देर रात तक फैक्ट्री में धमाके होते रहे। सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन पहुंचे लेकिन बारिश की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।