एफएनएन, नानकमत्ता: प्रेमिका का शौक … भुगतान के लिये रखे गये चोरी 11 लाख रूपये चोरी करने का आरोप मुंशी पवन चौहान पर लगाया था। घटना के बाद से ही मुंशी फरार था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी पवन सिंह चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम लीती, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर हाल निवासी किशनपुर, थाना नानकमत्ता के साथ ही उसकी प्रेमिका बसन्ती उर्फ बासू नगन्याल पुत्री रूप सिंह निवासी गलाती थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़ को शिव शक्ति बिहार फेज-3 थाना मुखानी, नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गबन की गयी धनराशि में से उन्होंने कुछ सामान खरीद लिया तथा कुछ रूपये बैंक खातों में जमा किये।
दोनों के पास से 1,48,000 की नगदी के अलावा दो सोने की चेन, दो कॉन के टॉपस, एक सोने की अंगूठी, दो मोबाइल बरामद किये गये। पकड़े गये पवन चौहान ने बताया कि उसने प्रेमिका का शौक पूरा करने के लिए चोरी की थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, उपिनीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड का. नवनीत कुमा, प्रवीण कुमार शामिल थे।