
एफएनएन, नानकमत्ता : पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नेपाली तस्कर सहित तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसमें नेपाली युवकों को स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है,तीनों अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 62 ग्राम स्मैक बरामद की गाई थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 62 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नेपाली मूल के तस्कर भी शामिल है।
पुलिस से जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता पुलिस टीम ने आगामी पंचायत चुनाव के आधार पर कार्रवाई करते हुए लखविंदर सिंह उर्फ लक्की (40 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया, थाना नानकमत्ता, गणेश बहादुर बिष्ट उम्र 26 वर्ष पुत्र वीर बहादुर बिष्ट निवासी वेद कोट नगर पालिका 10 कंचनपुर चौकी देइजी आँचल जिला-कंचनपुर, महाकाली अंचल, नेपाल तथा अनिल कठैत उम्र 19 वर्ष पुत्र तिलक कठैत निवासी उपरोक्त को नानक सागर बैराज पार डैम किनारे वाटर स्कोर्स तिराहे से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नेपाली मूल के दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग नेपाल नानकमत्ता में लखविंदर सिंह से स्मैक खरीदने के लिए आये थे। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद स्विफ्ट कर सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट कार जो कि अभियुक्त लखविंदर द्वरा अपनी होनी बताया तथा एक अदद स्कूटी TVS जिसमें नेपाली रजिस्ट्रेशन वाली नंबर प्लेट लगी है तथा लगभग ₹5000 की नेपाली मुद्रा वह 2000 भारतीय मुद्रा। भी बरामद की गई है।
एसएसपी उधम सिंह नगर को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से अभियुक्त सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। शिकायत में बताया गया था कि ये लोग नेपाली मूल के युवाओं को स्मैक बेच रहे हैं।
इस मामले में, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की है। साथ ही, नेपाल की पुलिस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लखविंदर पहले भी दो बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है, थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियुक्त लखविंदर और उसके भाई सुखदेव सिंह की संपत्ति की जांच भी की जा रही है दिनांक 10 जुलाई 2025 को गिरफ्तार अभियुक्त लखविंदर के भाई सुखदेव को नेपाली तस्कर के साथ नानकमत्ता पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़े वाली टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र पंत , उप निरीक्षक मनोज जोश गिरीश चन्द्र, नवीन जोशी प्रकाश आर्य, राजकुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

