Wednesday, October 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशनाबालिग यौन शोषिता की पहचान उजागर करने पर फंसे सपा सरकार के मंत्री,...

नाबालिग यौन शोषिता की पहचान उजागर करने पर फंसे सपा सरकार के मंत्री, मिला नोटिस

एफएनएन ब्यूरो, सीतापुर-उप्र। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग छात्रा की पहचान उजागर करने पर पुलिस ने पूर्व मंत्री समेत छह लोगों को नोटिस जारी किए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

दरअसल, सीतापुर जिले की महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गत 24 सितंबर को स्कूल जा रही कक्षा छह की एक छात्रा को उसके ही विद्यालय के शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर अपने कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें की थीं।

छात्रा के पिता की तहरीर पर महमूदाबाद कोतवाली में आरोपी शिक्षक संजय गुप्ता के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। इस प्रकरण में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसमें पीड़िता और परिजनों की फोटो, वीडियो और तहरीर भी साझा की गई थी। ऐसी पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाया है। गलत पोस्ट डालने के आरोप में सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, सोनू वर्मा, संजय वर्मा, शिवेन्द्र यादव, प्रशांत वंशवार तथा शिवम वर्मा को पुलिस ने नोटिस जारी कर पोस्ट फौरन डिलीट करने और ऐसा कृत्य करने का उचित कारण बताने को कहा भी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

एसपी बोले-यह गंभीर अपराध

इस मामले में एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्र का कहना है कि यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता या उसके परिजनों की पहचान सार्वजनिक करना अपराध है। बोले-इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय की साफ गाइडलाइन है। इस प्रकरण में सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करते हुए पोस्ट डालने वाले पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा समेत छह आरोपियों को चिह्नित कर उनको नोटिस जारी किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments