Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला,रिश्ते का खून

बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला,रिश्ते का खून

एफएनएन,सुलतानपुर: में मोतिगरपुर थााना क्षेत्र स्थित बढौनाडीह गांव में डांट फटकार से परेशान एक बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है। पिता का कहना है लड़के की मानसिक हालत ठीक नहीं है।बढौनाडीह निवासी आशा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामजीयावन अपने घर के बाहर स्थित नल पर बर्तन धो रही थी। वहीं पर 22 वर्षीय बेटे शनि से कुछ कहासुनी / डांट फटकार हुई। इससे शनि नाराज होकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से अपनी मां को पीटा, इसमें मां आशा देवी का पैर फ्रैक्चर हो गया है तथा सिर पर भी गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय अन्य परिवारी जन बाहर गए थे।

लड़के के पिता ने पुलिस को बताया गया कि शनि की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से चल रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या अभियुक्त पुत्र को हिरासत में लिया गया है। आला कत्ल भी बरामद किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments