कंचन वर्मा, रुद्रपुर : रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पायल भारती का सुसाइड कई सवाल छोड़ गया। इस मामले में हालांकि पायल के पिता की ओर से उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब बाकी है। पायल ने मौत को गले क्यों लगाया ? क्यों वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुईं, इसकी कहानी स्कूल और घर के इर्द-गिर्द ही है। पति की मानें तो उनके संज्ञान में कोई ऐसा कारण नहीं, जिसके चलते पायल ने यह कदम उठाया।
सुसाइड के कुछ समय पहले तक पायल और उनके बीच फोन पर बात हुई है, पायल ने फोन कर उनके आने का समय भी पूछा। फिर पायल ने यह कदम क्यों उठाया ? ले देकर अब कहानी घूम जाती है स्कूल की तरफ। पायल ने बेटी की बीमारी की बात कहकर स्कूल से एक हफ्ते की छुट्टी भी ली थी, औऱ इसी छुट्टी के पीछे की असल वजह पुलिस भी जानना चाहती है। क्या पायल तनाव में थीं, क्या उन्हें कोई ब्लैकमेल कर रहा था या फिर कोई और वजह !
चर्चाएं तो कई एक हैं, जिन पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन असली वजह तक पहुंचना इसलिए जरूरी है क्योंकि एक हंसता खेलता परिवार आज कठिन दौर से गुजर रहा है। खुद परिवार वाले भी चाहते हैं कि पायल के मौत की असली वजह का खुलासा हो।
वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पायल जब स्कूल से घर गईं तो नॉर्मल थीं। तनाव जैसी कोई बात नहीं थी, स्टाफ से उनका व्यवहार अच्छा था, और एक हफ्ते की छुट्टी के बाद उन्होंने खुशी-खुशी स्कूल जॉइन किया था? अगर स्कूल प्रबंधन की यह बात सही मान लें तो क्या वजह है जिसके चलते पायल ने यह कदम उठाया।
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजय कुमार अग्रवाल ने उस आरोप को भी नकार दिया जिसमें पायल को स्कूल से छुट्टी न मिलने के कारण परेशान होने की बात कही जा रही है। संजय का कहना है कि परिवार के लोग यह आरोप गलत लगा रहे हैं। कुल मिलाकर अब पुलिस इस मामले का किस तरह से खुलासा करती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो स्कूल से जुड़ा हुआ कुछ मामला ऐसा है, जिसको लेकर पायल परेशान थीं और दबाव में थीं।