Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी, बर्फ की फुहारों...

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी, बर्फ की फुहारों के बीच खुशी से झूमे पर्यटक

एफएनएन, मसूरी:  उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। नैनीताल, धनोल्टी, हर्षिल, चकराता और सुरकंडा के बाद अब पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी मे भी बर्फबारी शुरू हो गई। मसूरी में गुरुवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

मसूरी में बुधवार रात से ही मौसम खराब हो गया था। देर रात क्षेत्र में जमकर ओले पड़े। जिसके बाद से ही शहर में कोहरा छाया हुआ था। गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर को बर्फबारी होने पर पर्यटकों के चेहरे खिल गए।

Uttarakhand weather Today Season First Snowfall in Mussoorie Dhanaulti Amazing Photos

मसूरी में बर्फबारी का पर्यटकों को हमेशा से ही खासा इंतजार रहता है। बीते वर्ष मसूरी में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस थे। वहीं, इस साल भी अब तक बर्फबारी नहीं हुई थी।
Uttarakhand weather Today Season First Snowfall in Mussoorie Dhanaulti Amazing Photos

बुधवार रात को जैसे ही मौसम खराब हुआ तो पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, गुरुवार दोपहर को बर्फबारी होने से पर्यटकों के भी चेहरे खिल गए। धनोल्टी में पर्यटकों ने जमकर मौज मस्ती की।
Uttarakhand weather Today Season First Snowfall in Mussoorie Dhanaulti Amazing Photos

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा, नहीं तो तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिलेगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
Uttarakhand weather Today Season First Snowfall in Mussoorie Dhanaulti Amazing Photos

मौसम अब करवट बदलता रहेगा। आज जहां कई जगह पर बारिश हो रही है। वहीं कल दो फरवरी को मौसम साफ रहेगा। तीन फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट लेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments