Friday, August 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड30 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

30 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एफएनएन, रुद्रपुर : एसओजी/एडीटीएफ की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करके पंजाब मार्का चार सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। पुलिस को आशंका है कि बरामद शराब नकली हो सकती है, इसलिए इसकी जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भिजवाया जाएगा। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने शराब तस्कर शिवांग चौधरी निवासी कुकर झुंडी थाना भगतपुर को जाफरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर तीन पानी स्थित गोदाम से चार सौ पेटी शराब बरामद की गई। दुकान स्वामी जगवीर सिंह ने बताया कि शिवांग ने वर्ष 2017- 18 में आबकारी का ठेका लिया था। उसी समय गोदाम नौ हजार रुपए किराए पर लिया था। 2018 में उसने ठेका आगे नहीं बढ़ाया। उसने पुलिस को बताया कि शिवांग हर सप्ताह दुकान से आठ दस पेटियां ले जाता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments