एफएनएन, किच्छा : कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर सत्य, त्याग, न्याय, सद् भाव एवं अहिंसा के पुजारी, भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने वाले महान व्यक्तित्व के मालिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आवास विकास में पहुँच कर महात्मा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजली दी।
इस दौरान सिंह नें लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आइये हम सभी अहिंसा, सत्य, त्याग व न्याय के सिद्धांतों के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव बंटी पपनेजा, कमलेश कुमार दुबे, दर्शन हिन्दुस्तानी, जाकिर, रमेश गंगवार, शिवा, रमेश पाल, हिन्द कुमार भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।