एफएनएन, बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बहू को अपनी ही सास से मोहब्बत हो गई है. बहू सास से समलैंगिक संबंध बनाना चाहती है. उसकी बात न मानने पर वह पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है. यह आरोप लगाकर एक सास ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, दिल्ली की भजनपुरा निवासी महिला शनिवार को बेटे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची. महिला ने बताया कि वह बुलंदशहर के ही एक गांव की मूल निवासी है. बीते कई वर्षों से वह दिल्ली में रह रही है. दो साल पहले एकलौते बेटे की शादी बुलंदशहर के एक गांव निवासी युवती से की थी.
महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही बहू अपने पति से दूरी बनाने लगी. शादी के छह माह बाद जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बहू ने कहा कि वह उससे प्यार करती है और पति के साथ नहीं रहेगी. महिला ने विरोध किया तो बहू ने फोन पर समलैंगिक विवाह संबंधी खबरें दिखाई. साथ ही धमकी दी कि यदि उसकी बात न मानी तो पति को रेप के केस में अंदर करवा देगी.
वहीं, बहू के मायके वालों ने भी पल्ला झाड़ लिया. सास का आरोप है कि बहू उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने की जिद पर अड़ी हुई है. साथ कहती है कि वह सास को नशे की गोलियां खिलाकर गलत काम करेगी. जब उसने बहू के मायके वालों से संबंध तोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने 20 लाख रुपए की डिमांड कर दी. पीड़िता का कहना है कि बहू कहती है कि जब शादी के लिए उसे देखने सास आई थी तभी उसने पसंद कर लिया था. महिला सेल की प्रभारी सुनीता मलिक का कहना है कि शिकायत आई होगी, वह वीआईपी ड्यूटी पर थी. मामले की जांच कराकर निस्तारित कराया जाएगा.