
एफएनएन, नानकमत्ता : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के द्वारा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी भाई सती दास जी भाई मती दास जी भाई दयाला जी के शहीदी दिवस को समर्पित 350 वे नगर कीर्तन जो शाम को 6 तारीख को नानकमत्ता साहिब नगर कीर्तन के आगमन पर स्वागत गुरु का लंगर रात्रि दीवान की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई इस संबंध में जनरल सेकेट्री अमरजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि सारी संगत से अपील की जाती है कि वह इस नगर कीर्तन में शामिल हो क्योंकि यह अवसर दोबारा कभी हमारे जीवन में नहीं आएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुस्तान की खातिर जो अपनी शहादत दी थी उसको समर्पित यह नगर कीर्तन है।
सारी संगत सांय 4:00 बजे तक नानकमत्ता साहिब जरुर पहुंचे जो संगत 4:00 बजे तक नानकमता साहिब दर्शनों हेतु शामिल हो अगले दिन 7 सितंबर को भी सुबह यहां से नगर कीर्तन सितारगंज से अमरिया नवाबगंज हाफिजगंज से बरेली तक रवाना होगा रात्रि विश्राम बरेली होगा शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें इस अवसर पर हरभजन सिंह सचिव स कुलदीप सिंह पन्नू गुरवंत सिंह जी देवेंद्र सिंह जी गुरदयाल सिंह प्रकाश सिंह मेंबर उपस्थिति रहे इधर गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के स्वागत के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

