एफएनएन,रुद्रपुर: समाज सेवी संस्था सुचेतना की और से किच्छा की इंद्रपुरी कॉलोनी में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन सेंट मैरी की सिस्टर सुपीरियर एलिजाबेथ, ग्राम प्रधान की पत्नी सुनीता, आशा कार्यकर्ती आंगनवाड़ी टीचर और संस्था की सपना के हाथों हुआ। सपना ने बताया कि सुचेतना का मकसद किशोरियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है।