एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ की बैठक उपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में होटल रुद्रा कॉन्टिनेंटल में हुई। बैठक मे 7 प्रस्ताव् सभी निदेशकों की सहमति से पारित हुए। बैठक में संघ की प्रबंध निदेशक ईरा उप्रेती, निदेशक योगेश वर्मा, नीतू चौधरी, गुरप्रीत सिंह गोपी, बसंती देवी , ललित पंत, दर्शन फुलेरिया एवं रविंद्र राणा आदि उपस्थित रहे। जो प्रस्ताव पास किए हैं वह निम्न हैं-
1- गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि।
2-उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, काशीपुर स्थित भूमि पर शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण पर विचार।
3- वित्तीय वर्ष 2021- 22
हेतु संघ का ऑडिट कराए जाने के संबंध में विचार।
आवास एवं निर्माण सहकारी संघ की बैठक
4- संघ की ओर से उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड में सदस्य नामित किए जाने के संबंध में विचार।
5- आवास् संघ हेतु राज्य सरकार से 10 करोड़ की कार्यशील पूंजी राज्य सहायता के रूप में प्राप्त किए जाने पर विचार।
6- संघ को ढाई करोड़ रुपए तक की नोडल एजेंसी बनाए जाने पर विचार।
7- संघ के द्वारा केसीडीएफ रानीखेत
में JB पर काम करने पर विचार।