एफएनएन, रूद्रपुर : वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने रम्पुरा शिव मंदिर चौरासी घंटा में नव चेतना क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में गत रात्रि मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की और सभी की मंगल कामना करते हुए कहा कि भगवान गणपति जी महाराज रिद्धि सिद्धि के स्वामी सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
उन्होंने आयोजक नव चेतना क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा रम्पुरा शिव मंदिर चौरासी घंटा में पिछले कई वर्षों से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र वासियों पर भगवान श्री गणेश की कृपा दृष्टि बनी रहती है। चुघ ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार किसी भी पूजा अर्चना को प्रारंभ करने से पूर्व भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है।
इतना ही नहीं अन्य समस्त मांगलिक कार्यों को प्रारंभ करने से पूर्व भगवान श्री गणेश की आराधना होती है। इससे पूर्व चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजक क्लब के अध्यक्ष कांति कोली सहित अन्य पदाधिकारियों ने विशिष्ठ अतिथि अमित गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात मंच पर श्री चुघ व श्री गौड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के दीपक कुमार, बिट्टू कोली, अंकित वर्मा, रोहित कोली, सुमित कोली, अरूण कोली, अजय कोली, किशन कोली, गोलू कोली, शाका कोली, दीपक कोली, संदीप कोली, नीरज कोली, शिवा कोली, राजेश कोली, धर्मवीर कोली सहित आकाश यादव, डालचन्द कोली आदि भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।