Tuesday, September 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeChhattisgarhSDOP याकूब मेमन पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर...

SDOP याकूब मेमन पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया, बोले- पैसों के लिए मुझे फंसा रही

एफएनएन, बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेमन पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, अफसर ने भी महिला को ही ब्लैकमेलर बताते हुए पलटवार किया है। मामला अब नया मोड़ ले चुका है और इसकी जांच रायपुर पुलिस करेगी।

महिला का आरोप.. रेप कर बनाया अश्लील वीडियो
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रायपुर में पदस्थ रहने के दौरान याकूब मेमन ने उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार धमकाया। महिला रायपुर के टिकरापारा में मेमन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि मेमन बलरामपुर आने के बाद भी उससे संपर्क बनाए रहे और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते रहे।

FIR दर्ज कराने भटकी पीड़िता
महिला ने पहले रायपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने बलरामपुर पुलिस को भी शिकायत दी, जहां से मामला दर्ज नहीं हुआ। फिर पीड़िता ने सरगुजा IG को पूरी जानकारी दी। महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है।

SDOP का पलटवार.. ‘महिला ने फंसाया’
दूसरी ओर, SDOP याकूब मेमन ने IG को लिखित शिकायत देकर महिला पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि महिला पहले आर्थिक मदद मांगती थी और भावनात्मक रूप से नजदीक आई। उसके बाद उसने जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और अंतरंग पलों के वीडियो व स्क्रीनशॉट बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मेमन का दावा है कि महिला उनसे अब तक डेढ़ लाख रुपए ले चुकी है और रायपुर का मकान अपने नाम करवाने का दबाव डाल रही थी। मना करने पर उसने उनकी पत्नी को वीडियो भेजने और फर्जी FIR दर्ज कराने की धमकी दी। सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि महिला की शिकायत पर शून्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है। अब आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।

ड्यूटी से नदारद SDOP
शिकायत सामने आने के बाद से याकूब मेमन ड्यूटी से नदारद हैं। पिछले 3-4 दिनों से वे बलरामपुर SDOP ऑफिस नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि याकूब मेमन वर्ष 1998 में SI के रूप में भर्ती हुए थे। बाद में प्रमोशन पाकर TI बने और वर्तमान में SDOP पद पर कार्यरत हैं। वे मूल रूप से भिलाई के रहने वाले हैं और रायपुर के टिकरापारा थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments