एफएनएन, हरिद्वार : कुंभ मेले में आज शाम अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह पर साधु-संतों ने हमला बोल दिया। साधु-संत मेले में बैरागी अखाड़ों को दी जाने वाली सुविधाओं से नाराज थे। इस घटना में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मौजूद पुलिस का जवान गंभीर घायल हुआ है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तनाव की स्थिति के बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आईजी संजय गुंज्याल के साथ तमाम पुलिस अधिकारियों की साधु संतों के साथ बंद कमरे में बैठक चल रही है।