एफएनएन, रुद्रपुर : किच्छा रोड पर चुटकी टोल प्लाजा के पास एक ऐसी कॉलोनी कट रही है, जिसने नियमों को खुल्लम-खुल्ला ठेंगा दिखा दिया है। NH तक मिट्टी पटान करके यहां अस्थाई कार्यालय (झोपड़ीनुमा) भी बना दिया गया है और जमीन की खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है।
गीता एनक्लेव नाम से काटी जा रही इस कॉलोनी का न तो अभी तक जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा ही पास है और न ही अन्य अनौपचारिकताएं पूरी की गई हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में नियमों को धता बताते हुए प्लॉट की खरीद-फरोख्त की जा रही है। जिला विकास प्राधिकरण की इस मामले में चुप्पी भी बड़े सवाल खड़े कर रही है।
रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का संजाल बिछ चुका है। सैकड़ो लोग यहां प्लॉट खरीदने के बाद ठगी का शिकार हो चुके हैं। अफसर तक शिकायतें भी पहुंची हैं लेकिन चंद मामलों में ही कार्रवाई की गई है। ताजा मामला किच्छा रोड पर चुटकी देवरिया टोल प्लाजा के पास गीता एंक्लेव के नाम से काटी जा रही एक कॉलोनी का है। यहां रोड तक मिट्टी पटान करने के बाद यानी NH की जमीन पर सड़क किनारे की बोर्ड लगा दिए गए हैं और झोपड़ीनुमा कार्यालय बनाकर प्लॉट की खरीद फरोख्त का धंधा भी शुरू हो गया है।
खास बात यह है कि अभी तक जिला विकास प्राधिकरण से न तो कोई नक्शा ही पास है और न ही अन्य अनौपचारिकताएं पूरी की गई हैं, बावजूद प्लॉट की खरीद फरोख्त का धंधा जोरों पर चल रहा है। एक सफेदपोश का नाम भी इस पूरे मामले में सामने आ रहा है।
जिला विकास प्राधिकरण के अफसर की चुप्पी और NH की अनदेखी इशारा कर रही है कि कोई तो दबाव है जो इस मामले में कार्रवाई नहीं हो पा रही। नियमानुसार हाईवे किनारे NH की जमीन छोड़ने के बाद ही कोई निर्माण कार्य या कॉमर्शियल गतिविधियां हो सकती हैं, लेकिन यहां तो सड़क तक मिट्टी भरान कर झंडा और बोर्ड तक लगा दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन के आला अफसर इस मामले में किस तरह संज्ञा लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं।