Wednesday, November 26, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर : ट्रक ने एसडीएम और सीओ के वाहन को मारी टक्कर:...

रुद्रपुर : ट्रक ने एसडीएम और सीओ के वाहन को मारी टक्कर: अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार

एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर में देर रात एक ट्रक ने दुर्घटना के बाद भागते समय पुलिस-प्रशासन के वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल देवरिया से एक बैठक से लौट रहे थे। उसरा चौराहे के पास एक बाइक सवार ने उन्हें बताया कि कतरारी चौराहे के पास एक ट्रक दुर्घटना कर भाग रहा है। एसडीएम ने तत्काल रुद्रपुर कोतवाली को सूचना दी।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और कोतवाल रुद्रपुर ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया। ट्रक चकमा देते हुए रुद्रपुर बाईपास से खजुआ चौराहा पहुंचा। यहां पीछे से आ रहे एसडीएम और सीओ के वाहन को टक्कर मारकर वह आगे बढ़ गया।

इसके बाद आदर्श चौराहे पर खड़ी 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक उसे भी टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस प्रशासन ने ट्रक का पीछा जारी रखा, लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर बड़हलगंज फोर लेन पर चढ़ गया और ओझल हो गया।

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक की सूचना मिली थी, जिसके बाद पीछा किया गया, लेकिन अंधेरे के कारण वह भागने में सफल रहा। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर ट्रक का नंबर पता लगाने का प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments