एफएनएन, रुद्रपुर : जिले में 74 होमगार्डो की भर्ती प्रक्रिया विभाग के मुख्य कार्यालय में किया जा रहा है। जिसमें रुद्रपुर और काशीपुर ब्लॉक के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में अभी तक जिले के आठ में से छः ब्लॉक की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बता दे कि फरवरी माह के अंत तक जिले के सभी उम्मीदवारों ने होमगार्ड पद के लिए आवेदन किया था। जिसमे 74 पदों के लिए पांच हजार से भी अधिक उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किये गए थे। जिसमें आवेदकों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी कर पहले गदरपुर के 60 उम्मीदवारो की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। उसके बाद जिले के अन्य ब्लाको के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें रूद्रपुर और काशीपुर ब्लाके के उम्मीदवारो की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया में चयन का मापदंड शारीरिक ,लिखित और मेडिकल परीक्षा को रखा गया है। शारीरिक मापदंड में उम्मदवारों की कद और छाती का नाप, दौड़, लम्बी कूद और क्रिकेट बाल थ्रो जैसी परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। वही आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8 वी कक्षा रखी गयी है और इसी आधार पर उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिला होमगार्ड कमांडेड प्रतिमा ने बताया कि आवेदकों को सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर और काशीपुर के उम्मदवारो की चयन प्रक्रिया भी 16 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी।