Wednesday, March 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रप्रयाग आदमखोर गुलदार ने एक महिला पर किया जानलेवा हमला महिला की...

रुद्रप्रयाग आदमखोर गुलदार ने एक महिला पर किया जानलेवा हमला महिला की दर्दनाक मौत

एफएनएन, रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग से दुखद खबर सामने आई है। जहां रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली के अंतर्गत ग्राम देवल में मंगलवार शाम को आदमखोर गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान गुलदार के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जनता ने गुलदार को मारने की आवाज उठाई है।

डीएफओ रुद्रप्रयाग कल्याणी ने बताया कि रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के दक्षिण रेंज के अंतर्गत 25 फरवरी को ग्राम देवल में आतंकी गुलदार द्वारा सर्वेश्वरी देवी पत्नी इंद्रदत्त पर हमला कर उसे मृत कर दिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली एवं रुद्रप्रयाग उप वन प्रभाग एवं समस्त वन क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग सहित टीम मौके पर पहुंचे है।

डीएफओ ने जानकारी दी है कि एस0ओ0पी अनुसार इस क्षेत्र में पहले से ही पिंजरे लगाए गए है तथा प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने अवगत कराया है कि मानव हानि के दृष्टिगत तत्काल कार्यालय द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने एवं अंतिम विकल्प के तौर पर नष्ट करने हेतु उच्च स्तर से अनुमति हेतु पत्राचार किया गया है एवं वार्ता कर घटना की संवेदनशीलता से अवगत कराया गया है। अनुमति प्राप्त होने पर एस0ओ0पी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, डीएफओ कल्याणी ने अवगत कराया कि उक्त घटना में गुलदार द्वारा मृत महिला को मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली 2012 के अनुसार ₹ 6 लाख मुआवजा की धनराशि दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments