
एफएनएन, उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक के रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने बाजार में दुकाने बंद कराई और प्रदर्शन किया। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी में थूकता दिखाई दे रहा है। पुलिस उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विस्तृत जांच में जुट गई।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होते ही उत्तरकाशी में हंगामा हो गया। कुछ ही देर में हिंदू संगठन से जुड़े युवा एकजुट हो गए। युवाओं ने इसके विरोध में जिला मुख्यालय में मंडी और सभी दुकानें बंद करवा दी। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
जिला मुख्यालय की शांत वादियों में ऐसी घटना को अंजाम देने पर जनपद वासियों और विभिन्न धार्मिक संगठनों ने समुदाय विशेष के युवक के इस कृत्य की घोर निंदा की है।
