- चैनल की बेदाग और निष्पक्ष पत्रकारिता पर शहर के लोगों ने रखी अपनी बात
- एसएसपी, विधायक, मेयर समेत तमाम दिग्गजों ने फ्रंट न्यूज़ को दी शुभकामनाएं
एफएनएन, रुद्रपुर : जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करने वाले फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के द्वितीय वार्षिक कैलेंडर का आज सिटी क्लब में धूमधाम से विमोचन किया गया। शहर विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे समेत शहर के तमाम दिग्गजों ने चैनल के उज्जवल भविष्य कामना की और निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता के लिए फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य संपादक कंचन वर्मा को बधाई दी।
फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क का यह दूसरा वार्षिक कैलेंडर है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज इसका विमोचन सिटी क्लब में शहर के गणमान्य लोगों के बीच किया गया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि कम समय में फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क ने शहर में अपनी छाप छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग है, ऐसे में मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखना एक चुनौती है। फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क जनता से विश्वास की इस डोर को बांधे हुए हैं, यह बड़ी उपलब्धि है।
मेयर रामपाल सिंह ने फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह चैनल लगातार जन सरोकारों पर आधारित पत्रकारिता कर समाज में अपना स्थान बना रहा है। कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है, इसका सभी को सम्मान करना चाहिए।
एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो शासन प्रशासन को एक दिशा देने का कार्य करते हैं। मौजूदा समय में फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क पत्रकारिता के मानकों पर खरा उतर कर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है। उन्होंने चैनल के मुख्य संपादक कंचन वर्मा को बधाई दी।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, ऐसे में निष्पक्ष पत्रकारिता बेहद जरूरी है। फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क जन सरोकारों की पत्रकारिता करता है और आज यही कारण है कि यह चैनल रफ्ता रफ्ता गति प्राप्त करता जा रहा है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने भी फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य संपादक कंचन वर्मा और उनकी टीम को बधाई दी, साथ ही चैनल के उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ललित मिगलानी ने किया।
- कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद मोहन खेड़ा, भाजपा नेता डॉ शाह खान राजशाही, भाजपा नेता अमित नारंग, कांग्रेस नेता ममता नारंग, ममता हालदार, कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, सचिन चड्ढा, वरिष्ठ पत्रकार केवल कृष्ण बत्रा, राजकुमार फुटेला, सुरेंद्र गिरिधर, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ चंदन बंगारी, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरविंद सिंह, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ अजय जोशी, अमृत विचार के वरिष्ठ रिपोर्टर मनोज आर्य, टीवी 100 के कुमाऊं प्रभारी संदीप यादव, खबर पड़ताल के संपादक राजीव चावला, वीरेंद्र बिष्ट, ज्ञानेंद्र शुक्ला, ललित मोहन पांडे, शाहिद खान, रजत, शिव कुमार सक्सेना, मानस गुलाटी, बॉबी गुलाटी, रवि कांत वर्मा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव एडवोकेट, रजत बंबा, उपेंद्र चौधरी, तोमर जी, विनीत जैन, केएलए के एमडी अरुण अग्रवाल, कोलंबस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मनोज खेड़ा, समाजसेवी हरविंदर सिंह चुघ, सुशील गाबा, मनदीप वर्मा, मयंक कक्कड़, रमेश देवल, मीनू देवल, संदीप चीमा, उत्पल दीक्षित आदि मौजूद थे।