एफएनएन, रामनगर : केंद्र सरकार ने नैनीताल जिले के रामनगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस पुल का निर्माण 29.65 करोड़ की लागत से किया किया जाएगा। सीएम पुल निर्माण की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। कई बार केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया।
पुल निर्माण की मंजूरी दिलाने के लिए सीएम धामी लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संपर्क में थे। इससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र के माध्यम से पुल की मंजूरी देने की जानकारी दी।
बता दें कि, धनगढ़ी नाले पर बरसात में तेज बहाव के चलते कई वाहनों के बहने की घटनाएं हो चुकी हैं। पुल बनने के बाद यह समस्या नहीं रहेगी। साथ ही एनएच पर यातायात सुचारू रहेगा।