एफएनएन, किच्छा: भाजपा नेता दिलीप सिंह जीना के नेतृत्व में प्रभु श्री राम भक्तों के द्वारा घर-घर प्रभु रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा का संदेश लेकर घर-घर अक्षत वितरण किया गया। इस दौरान सभी वार्ड वासियों को 22 जनवरी को प्रभु रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा में अपने घरों में पूजा पाठ भजन करने को कहा गया, और धूप धाम से दीपावली जैसे उत्सव मनाने का आव्हान किया गया।
इस मौके पर राम भक्तजन दिलीप सिंह जीना, कमलेश राठौर, परमजीत वर्मा जानकी तिवारी कमला रावत, करुणा तिवाड़ी, पुष्पा बोरा, गंगा बोरा, विनीता जीना, दीपा गरकोटी, मुकेश राठौड़, प्रेमा राठौर, कृष्णा राठौर, शैलेश सक्सेना जानकी तिवारी थे।