एफएनएन, श्रीनगर: बदरीनाथ–केदारनाथ यात्रा मार्ग श्रीनगर में खुले शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध शुरू हो गया है. आबकारी विभाग ने श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के श्रीकोट में डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस सरकार की पॉलिसी की तहत आवंटित किया है. ये डिपार्टमेंटल स्टोर यात्रा मार्ग पर स्थित होने के कारण सवालों के घेरे में आ गया है. आबकारी विभाग ने डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की बिक्री की मंजूरी देते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक को लाइसेंस दे दिया है. जिसको लेकर संत समाज में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने कहा बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों पर शराब का डिपर्टमेंट्ल स्टोर गलत प्रभाव डालेगा. धार्मिक यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर डिपार्टमेंटल स्टोर का खुलना धार्मिक यात्रा के लिहाज से सही नहीं है. इसके साथ ही शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने से समाज पर भी बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा सरकार को धार्मिक कार्यो को आगे बढ़ाना था, लेकिन सरकार शराब बिक्री को तव्वजो दे रही है.
आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया श्रीनगर में एक शराब की दुकान पहले से है. ऐसे में डिपर्टमेंटल स्टोर का खुलना आम बात है. उन्होंने बताया यहां मात्र महंगी विदेशी शराब ही मिलेगी. इस स्टोर में सस्ती शराब नहीं बेची जाएगी. बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में खुलने वाला ये पहला डिपार्टमेंटल स्टोर है जहां इंपोर्टेड शराब के साथ ग्रोसरी भी मिलेगी.