एफ़एनएन, हल्द्वानी/रुद्रपुर : सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एसके श्रीवास्तव बुरे फंस गए। हल्द्वानी में मास्क न लगाने पर महिला सिपाही को धक्का देने के मामले में उन पर सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मास्क न लगाने पर टोका तो भड़के
डॉ एसके श्रीवास्तव हल्द्वानी में नवाबी रोड पर दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ महिला सिपाही जीवंती गौड़ ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि डॉक्टर श्रीवास्तव 21 मई को इस महिला सिपाही को धक्का देकर चले गए थे। उसने मास्क न लगाने पर डॉक्टर श्रीवास्तव को टोका था। इस मामले में डॉक्टर श्रीवास्तव के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। चौकी प्रभारी कैलाश नेगी के मुताबिक डॉक्टर श्रीवास्तव को रविवार को लॉकडाउन के दौरान एसडीएम कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि डॉक्टर श्रीवास्तव के खिलाफ पूर्व में एसओजी ने भी मुकदमा दर्ज कराया था।