
एफएनएन, बुरहानपुर : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में नाबालिग से दुष्कर्म (रेप) के मामले में नेपानगर थाना पुलिस ने निजी दवाखाना संचालित करने वाले डॉक्टर इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एससी/एसटी, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नाबालिग के बयान के आधार पर केस दर्ज
दरअसल बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील में निजी दवाखाना संचालक डॉक्टर इमरान ने नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी डॉक्टर इमरान को गिरफ्तार किया गया है।
एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज
पीड़िता के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से संबंधित होने के चलते आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी ज्ञानु जायसवाल, नेपानगर थाना प्रभारी ने दी।





